Newsportal

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर पर पोती कालिख, आक्रोश

बाहुबली नेता व मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा ने एक दिन पहले लगाए थे कैप्टन के बोर्ड-पोस्टर

0 134

 

बठिंडा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर पर कालिख मल दी गई है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है। बाहुबली नेता व मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा ने एक दिन पहले कैप्टन के बोर्ड-पोस्टर लगाए थे। बहरहाल इस मामले की पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने कालिख पोता हुआ पोस्टर जब्त कर, इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि ट्वीट और शाब्दिक जंग के बाद अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों में पोस्टर जंग शुरू है। जहां मुख्यमंत्री अमरेन्द्र के समर्थकों ने ‘कैप्टन एक ही होता है, पंजाब का कैप्टन अमरेन्द्र सिंह’ और ‘हमारा सांझा नारा, कैप्टन ही दोबारा’ के पंजाब में जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू समर्थकों ने सिद्धू के हक में पोस्टर और होर्डिंग लगा कर एक नई जंग शुरू कर दी है।

बता दें कि बठिंडा शहर में मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा ने शुक्रवार को बठिंडा में मिशन 2022 पंजाब दा इको कैप्टन (पंजाब का एक ही कैप्टन) नाम से कैप्टन अमरिंदर सिंह के हक में बोर्ड लगाने शुरू कर दिए थे। याद रहे कि झुंबा कांग्रेस के टकसाली नेता हैं। वह 10 साल कांग्रेस के शहरी प्रधान, 5 साल ब्लाक प्रमुख, सहित कई पदों पर रहे हैं। झुंबा ने अकाली राज में कांग्रेस वर्कर्स के हको के संघर्ष में खुद पर पर्चे दर्ज करवाएं हैं। वह बाहुबली नेता माने जाते हैं। कैप्टन के अति विश्वासपात्र लोगों में शुमार झुंबा हक-सच की लड़ाई में हर किसी से पंगा लेने को तैयार रहते हैं। बता दें कि सिद्धू समर्थकों ने सी.एम. सिटी पटियाला में सारा पंजाब सिद्धू के साथ, किसानों की आवाज, मांगता है पंजाब गुरु की बेअदबी का हिसाब के पोस्टर लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि सिद्धू समर्थक के इन पोस्टरों पर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी धर्मपत्नी नवजोत कौर सिद्धू को हाईलाइट किया गया है जबकि इस पोस्टर में से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तस्वीर गायब की गई है। झुंबा कहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हक में 10000 पोस्टर और बोर्ड लगाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब के गत दिवस लगाए पोस्टर पर कालिख पोतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। झुंबा ने कहा कि विरोधी कैप्टन अमरिंदर की लोकप्रियता से बौखला गए हैं।

फोटो
मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन झुंबा की ओर से कैप्टन अमरिंदर के हक में लगा पोस्टर, जिस पर कालिख पोती गई है। फोटो अशोक

Leave A Reply

Your email address will not be published.