Newsportal

मुंबई पुलिस को शक एक्टर के कुछ ट्वीट डिलीट किए गए थे, ट्विटर से 6 महीने का रिकॉर्ड मांगा

0 223

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है। यह शुरूआती जांच में ही स्पष्ट हो गया था कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई ऐसा सुराग नहीं लगा है, जिससे इसके पीछे की असली वजह पता चल सके। रिपोर्ट्स की मानें तो अब पुलिस की नजर सुशांत के ट्विटर हैंडल पर है।

पुलिस को संदेह- सुशांत ने ट्वीट डिलीट किए

पुलिस को संदेह है कि सुशांत ने अपनी कुछ ट्विटर पोस्ट डिलीट कर दी थीं। दरअसल, उनके ट्विटर हैंडल से 27 दिसंबर 2019 को आखिरी ट्वीट किया गया था, जो कि मास्टरकार्ड इंडिया का विज्ञापन था। इसके बाद उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया। जबकि 27 दिसंबर 2019 से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि सुशांत इतने लंबे समय तक इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट से दूर रहे हों।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने ट्विटर को लेटर भेजकर उनसे सुशांत सिंह राजपूत के पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड मांगा है। इससे यह पता चल सकेगा कि सुशांत ने वाकई कोई ट्वीट नहीं किया था। या फिर उन्होंने इन 6 महीनों के ट्वीट डिलीट कर दिए थे। अगर उन्होंने ट्वीट डिलीट किए तो उनमें ऐसा था क्या? उन्होंने आगे ट्वीट क्यों नहीं किए?

फेसबुक पर भी आखिरी पोस्ट 27 दिसंबर की

फेसबुक पर भी सुशांत की आखिरी पोस्ट 27 दिसंबर 2019 को ही आई थी, जो कि ट्विटर की तरह ही मास्टरकार्ड के प्रमोशन के बारे में ही थी। हालांकि, उनके निधन के बाद उनकी टीम ने जरूर कुछ पोस्ट की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.