Newsportal

बिग बॉस 14 होगा धमाकेदार:बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी खुद को देवी बताने वाल राधे मां, वीडिया में कहा – ‘ये घर ऐसे ही बना रहे, बिग बॉस इस बार बहुत चले’

0 274

टेलीविजन के पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शुरू होने में महज 3 दिन बचे हैं इसी बीच चैनल ने सभी कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाना शुरू कर दिया गया है। जान सानू, एजाज खान, निक्की तंबोली के बाद अब राधे मां की पहली झलक भी चैनल द्वारा जारी कर दी गई है। जी हां, खुद को देवी मां का अवतार बताने वाली सुखविंदर कौर जो राधे मां के नाम से जानी जाती हैं इस बार बिग बॉस के घर में लॉक होने वाली हैं।

सुखविंदर कौर को पिछले कई सालों से लगातार शो में आने का ऑफर दिया जा रहा था हालांकि बात नहीं बन सकी। लेकिन इस सीजन मेकर्स ने उन्हें शो में आने के लिए राजी कर लिया है। खुद को देवी मां का अवतार कहने के बावजूद राधे मां अपनी कन्ट्रोवर्शियल लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में कलर्स चैनल द्वारा राधे मां की पहली झलक शेयर की गई है जिसमें वो घर में एंट्री लेती नजर आ रही हैं। वीडियो में राधे मां ने शो को आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘ये घर ऐसे ही बना रहे, बिग बॉस इस बार बहुत चले’।

विवादित बयानों से रहती हैं सुर्खियों में

सुखविंदर कौर गुरदासपुर जिले में जन्मी हैं। कम उम्र में ही भक्ति की राह पर निकलने वाली सुखविंदर को राधे मां के नाम से पहचान मिली। अजीबो-गरीब पहनावे, बोल-चाल और एक अलग तरह से परेशानियों का समाधान निकालने के तरीके से राधे मां काफी पॉपुलर भी हुईं। राधे मां अपने प्रशंसकों को आई लव यू फ्रॉम बॉटम ऑफ माय हार्ट भी बोलती हैं।

बिग बॉस 4 की डॉली बिंद्रा ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

बिग बॉस 4 में नजर आ चुकीं डॉली बिंद्रा राधे मां की भक्त रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2015 में राधे मां और उनके कुछ भक्तों पर यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। डॉली का आरोप था कि राधे मां के भक्तों ने उन्हें चंडीगढ़ स्थित एक पंजाब के पुलिस ऑफिसर के घर में रखा जहां उनके साथ यौन शोषण किया गया था। बाद में उन्होंने राधे मां का साथ हमेशा के लिए छोड़ दिया।

राधे मां से पहले स्वामी ओम भी बिग बॉस के 10वें सीजन में आ चुके हैं। अजीबो-गरीब बातें करने वाले बाबा का बिग बॉस का सफर विवादों से भरा हुआ था। स्वामी ओम ने शो के दौरान कई लोगों पर विवादित कमेंट किए थे। इतना ही नहीं एक टास्क जीतने के लिए उन्होंने अपनी पेशाब भी बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर फेंक दी थी। इसके बाद उन्हें सलमान ने फटकार लगाकर शो से बाहर किया था।

टीआरपी क्लैश का डर:आईपीएल से पड़ सकता हैं ‘बिग बॉस 14’ की टीआरपी पर प्रभाव, दर्शकों को खोने के डर से मेकर्स बदल सकते हैं अपना टाइम स्लॉट

 

‘बिग बॉस’ और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भारतीय टेलीविजन पर दो बड़े इवेंट हैं। जहां बिग बॉस ने पिछले सीजन काफी अच्छी टीआरपी बटोरकर कई रिकॉर्ड तोड़े थे वहीं वही दूसरी तरफ लाइव मैच की अनुपस्थिति ने इस बार आईपीएल को एक स्पेशल इवेंट बना दिया है। आईपीएल शुरू होते ही काफी पसंद किया जा रहा है जिसके बाद अब 3 अक्टूबर से बिग बॉस 14 ऑन एयर किया जा रहा।

11 बजे किया जा सकता है शो को टेलीकास्ट

शो से जुड़े हमारे सूत्र बताते हैं, “देखिए, बिग बॉस की दर्शकों पर कुछ प्रभाव जरूर पड़ सकता है लेकिन जो लोग इस शो के वफादार दर्शक हैं, वो रिपीट टेलीकास्ट या डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए एपिसोड देख सकते हैं। बिग बॉस रात के 10.30 बजे शुरू होगा, इसी वक्त आईपीएल के मैच में रोमांचक मोमेंट होता हैं। मैच में हार-जीत का फैसला इसी वक्त होता है। जाहिर है क्रिकेट के दीवाने उसे मिस नहीं करना चाहेंगे। ये बिग बॉस के मेकर्स के लिए एक टेस्टिंग पीरियड होगा। यदि टीआरपी पर ज्यादा असर हुआ, तो वे अपना टाइम स्लॉट रात के 11 बजे भी कर सकते हैं।”

वीकेंड में देखने मिलेगा सबसे बड़ा क्लैश

सूत्र आगे बताते हैं, “शो के मेकर्स के लिए सलमान खान स्पेशल शनिवार और रविवार के एपिसोड्स सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होने वाले हैं। सलमान हर वीकेंड शो में नजर आते हैं जिन एपिसोड्स को 9 बजे प्रसारित किया जाता है। ये सबसे बड़ा क्लैश होगा। तकरीबन 4 हफ्ते (8 दिन) का ये क्लैश शो के मेकर्स पर भारी पड़ सकता है। हालांकि इस टाइम स्लॉट में फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव लाने का विचार अब तक नहीं बना है।”

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया का प्रयोग काफी बढ़ गया हैं। ‘बिग बॉस’ के मेकर्स इसका फायदा जरूर उठाएंगे। शो को सोशल प्लेटफार्म पर हिट बनाने के लिए मेकर्स पूरी तरह कोशिश में लगे हैं। बता दें, आम तौर पर आईपीएल अप्रैल-मई महीने में शुरू हो जाता था हालांकि लॉकडाउन की वजह से इस इवेंट को पोस्टपोन करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ केबीसी 12 को भी सोनी टीवी पर 28 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.