Newsportal

पंजाब / लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाएगी कैप्टन सरकार

लोन दिलाकर सूक्ष्म उद्योग भी शुरू करवाने की तैयारी, वित्त व रोजगार मंत्री मनप्रीत सिंह बादल कर रहे हैं प्लानिंग

0 200

चंडीगढ़. पंजाब में कर्फ्यू व लॉकडाउन की वजह से नौकरी गंवा चुके करीब 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए कैप्टन सरकार पहल करेगी। सरकार उनकी कंपनियों से बात करने के अलावा दूसरे सेक्टरों में बेरोजगारों को काम दिलवाने में मदद करेंगी। इसमें मजदूरों से लेकर उद्योगों और निजी सेक्टर में काम करने वाले लोग शामिल होंगे। वित्त और रोजगार मंत्री मनप्रीत बादल इस बाबत व्यापक स्तर पर प्लानिंग कर रहे हैं।

रोज़गर एवं सृजन विभाग के सेक्रेटरी राहुल तिवारी ने बताया, इस दौरान बेरोजगार युवाओं का डाटा तैयार कर अधिकारियों के टारगेट फिक्स किए जाएंगे। उन्हें 45 दिनों में 6 हजार बेरोजगार युवाओं की मदद करनी होगी। ट्रेनिंग में एक बार में 150 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

लोन दिला कर रोजगार स्थापित करने में देगी मदद
पंजाब सरकार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाएगी। सरकार की ओर से बेरोजगारों को सूक्ष्म उद्योग शुरू करवाने में मदद की जाएगी। यही नहीं सरकार उनके द्वारा तैयार किए गए माल को उद्योग विभाग की मदद से बिकवाने में भी मदद देगी।

यह रहेगी प्लानिंग
पहले उसी कंपनी में बेरोजगार को रोजगार दिलाने की पहल होगी। कंपनी के नहीं रखने पर दूसरी जगह रोजगार दिलाया जाएगा। सभी कंपनियों, उद्योगों एवं ऑफिसों में लॉकडाउन से पहले व मौजूदा स्टाफ का डाटा मांगा जाएगा। गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.