Newsportal

पंजाब पुलिस के नाम से फेसबुक पर 9 और इंस्टाग्राम पर 24 अकाउंट, ओरिजनल सिर्फ 1-1, बाकी प्राइवेट यूजर्स चला रहे

पंजाब पुलिस ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने अन-वेरीफाई अकाउंट की बनाई रिपोर्ट यूजर ने लिखा सिर्फ ड्रामेबाजी, पंजाब पुलिस में भ्रष्टाचार का बोलबाला

0 142

पंजाब पुलिस के नाम पर फेसबुक पर 9 और इंस्ट्राग्राम पर 24 से अधिक अकाउंट चल रहे हैं। इनमें एक-एक एकाउंट को छोड़कर बाकी के अकाउट पंजाब पुलिस के नाम पर फर्जी तरीके से आम लोग चला रहे हैं। इससे लोगों में कन्फ्यूजन है कि कौन सा वेरीफाइड अकाउंट है और कौन सा नहीं। इस बात की जानकारी पुलिस विभाग को भी लग चुकी है।

विभाग ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर अपने वेरीफाई और अनवेरीफाई अकाउंट के साथ-साथ अन्य हर तरह की जानकारी की रिपोर्ट तैयार की है। इसमें पता लगा कि फेसबुक पर ‘पंजाब पुलिस इंडिया’ पेज लाॅकडाउन और कर्फ्यू के दौरान काफी पाॅपुलर हुआ है। इस पेज को 4.50 लाख लोगों ने लाइक किया गया है। पुलिस का यही पेज वेरीफाइड है। इसके अलावा 8 अन्य अकाउंट फेक हैं और इन्हें आम लोगों ने पंजाब पुलिस के नाम पर बना रखा है।

पिछले दिनों ही इस पेज पर घरेलू हिंसा रोकने के लिए 112 डायल करने की जानकारी दी थी, जिसमें कई यूजर्स ने पुलिस की पोल खोलते हुए कई तरह के मैसेज भेजे हैं। यूजर्स ने पुलिस को भ्रष्टाचार और पैसे लेकर कंप्लेंट रजिस्टर करने तक के मैसेज भेजे हैं? कई यूजर्स ने कंप्लेंट पर कोई कार्यवाही न होना और पंजाब पुलिस के इस पेज को सफेद हाथी तक करार दिया है।

सैकड़ों लाइक वाले कई पेज नहीं हो रहे ऑपरेट… इसके साथ ही फेसबुक पर पंजाब पुलिस सर्च करने पर वेरीफाई अकाउंट ‘पंजाब पुलिस इंडिया’ सहित कुल छह अकाउंट सर्च होते हैं, जिनमें 5 अकाउंट अन-वेरीफाइड हैं। हालांकि ‘पंजाब पुलिस स्पोर्ट्स’ अकाउंट लगातार चलाया जा रहा है। पेज पर भी 19000 से ज्यादा लाइक हैं। अन्य पेज ‘पंजाब पुलिस’ दो हजार लाइक ‘प्राउड टू बी ए पार्ट ऑफ पंजाब पुलिस’ पर 2200 लाइक्स ‘अज्ज दी पंजाब पुलिस’ 2100 लाइक मिले हुए हैं। यह पेज लंबे समय से ऑपरेट नहीं किए गए।

‘डीजीपी पंजाब’ पर 16000 लाइक मिले… फेसबुक में डीजीपी पंजाब सर्च करने पर चार फेसबुक पेज ओपन होते हैं, जिनमें ‘डीजीपी पंजाब’ पर 16000 लाइक, ‘पंजाब पुलिस 24 आवर ड्यूटी’ पर करीब 9000 लाइक, ‘डीजीपी पंजाब पुलिस चंडीगढ़’ पर 852 लाइक हैं। ऐसे में हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों अकाउंट अन-वेरीफाई हैं, जो काफी समय से रन भी नहीं किए गए। ‘पंजाब पुलिस इंडिया’ नाम का फेसबुक अकाउंट ही ऑफिशियल रूप से वेरीफाइड अकाउंट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.