जालंधर. काेराेना संक्रमण के कारण प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी स्कूलाें में भी ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का इनिशिएटिव लिया गया ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान न हाे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा यू-ट्यूब चैनल, दूरदर्शन के जरिए और व्हाट्सएप के जरिए बच्चाें काे पढ़ाया जा रहा है। पढ़ाई काे और आसान बनाने के मकसद से शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स और टीचर्स की सुविधा के लिए पंजाब एजुकेयर एप की शुरुआत की है।
इस एप में प्री प्राइमरी से लेकर बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा की सामग्री माैजूद है। पढ़ाे पंजाब पढ़ाओं पंजाब के जिला मेंटाेर चंद्रशेखर ने बताया कि यह एप स्टूडेंट्स और टीचर्स की हर समस्या के लिए वन स्टाॅप ऑनलाइन सॉल्यूशन के लिए उपलब्ध रहेगी। इसमें सिलेबस, किताबें, असाइनमेंट, वर्कशीट, ऑनलाइन टेस्ट, वीडियाे स्टडी मैटीरियल अादि माैजूद है।
इस एप काे असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिंग शैलेंद्र सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर और स्टेट कोऑर्डिनेटर हरप्रीत सिंह, स्टेट कोऑर्डिनेटर निर्मल काैर, सुशील भारद्वाज, दविंदर बाेहा, जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर, जसविंदर सिंह, हरजीत कुमार, दीपक कुमार ने मिलकर तैयार किया है। उन्हाेंने बताया कि बच्चाें काे इस एप के जरिए पढ़ाई करने में आसानी हाेगी। उनका काेई भी काम छूट जाता है ताे वे एप पर देखकर बाद में कर सकते हैं।