Newsportal

पंजाब: अनलॉक-5:सूबे की सरकार की गाइडलाइन जारी, रेगुलर नाइट कर्फ्यू और संडे लॉकडाउन खत्म; नहीं चल सकते बिना मास्क

कोरोना संक्रमण को लेकर पंजाब सरकार ने देश में सबसे पहले लगाई थी लॉकडाउन की स्थिति, फेल होने पर पहले ही दिन कर्फ्यू में बदला था कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा-राज्य में कोरोना संक्रमण के केसों में कमी और त्योहारों के सीजन को देखते हुए लिया गया राहत का फैसला विवाह-शादियों और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि कार में तीन और बसों में 50 प्रतिशत लोग सफर कर सकेंगे

0 165

L

कोरोना विषाणु के संक्रमण की महामारी के साथ ग के बीच कुछ अच्छी खबर है। केंद्र के बाद अब पंजाब सरकार ने भी अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी की हैं। सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के केसों मे गिरावट आई है। कोरोना संक्रमण कम होने और साथ ही त्योहारों के सीजन को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है। नए निर्देश के मुताबिक सूबे में अब रात में कर्फ्यू की स्थिति नहीं रहेगी। साथ ही रविवार को लगाए जा रहे लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया गया है। हालांकि अभी मास्क पहनकर चलना लाजमी है। इस तरह से समझें सूबे में अनलॉक-5 की बड़ी बातों को…

लोगों के इकट्‌ठा होने और कहीं आने-जाने संबंधी राहत बढ़ी
मुख्यमंत्री ने राज्य में विवाह और अंतिम संस्कार जैसे ऐसे ही अन्य सम्मेलनस्थलों पर लोगों के इकट्‌ठा होने की सीमा को 30 से बढ़ाकर 100 कर दिया है। इसी तरह कार में तीन व्यक्तियों के सवार होने और बसों में 50 प्रतिशत सवारियों की क्षमता में भी ढील दे दी गई है, लेकिन शर्त है कि सफर के दौरान खिड़कियां खुली होनी चाहिए।

स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोलने पर फैसला बाद में
स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं खोलने के मामले में केंद्र सरकार ने 15 अक्तूबर तक फैसला लेने के अधिकार राज्यों पर छोड़ दिए हैं। इस संबंधी अंतिम फैसले का ऐलान गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा।

सीएस को निर्देश-ठीक हो चुके गरीब मरीजों का रखें खास ध्यान
कैप्टन अमरिंदर ने मुख्य सचिव विनी महाजन को निर्देश दिए कि अस्पतालों से छुट्टी हासिल करने वाले गरीब कोविड मरीजों के लिए विटामिन आदि के प्रबंधों का ख्याल रखा जाए। गरीब कोविड मरीजों की अधिक से अधिक मदद की जाए।

मास्क न लगाने वालों पर पुलिस और सख्त होगी
इसी दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन यकीनी तौर पर करवाने के आदेश दिए हैं और मास्क पहनने की लाजि़मी शर्त का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जारी धान खरीद प्रक्रिया और त्योहारों के मौसम को देखते हुए इस संबंधी कोई ढील न बरती जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.