Newsportal

न्यूजीलैंड में 3 जून से प्रो टेनिस टूर्नामेंट, महामारी के बाद यह पहला इवेंट; केन्या में सड़क पर ताइक्वांडो वर्ल्ड कप की तैयारी

0 176

न्यूजीलैंड में 3 जून से टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है। कोरोनावायरस ब्रेक के बाद यह पहला प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट होगा। ऑकलैंड में होने वाले प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। इसमें सिर्फ पुरुष खिलाड़ी उतरेंगे। वहीं, केन्या में जिम बंद होने के कारण ताइक्वांंडो खिलाड़ी सड़क पर प्रेक्टिस करने को मजबूर हैं।

इससे पहले कोरोना के कारण 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को टाल दिया गया। यह अब 20 सितंबर से होगा। जबकि यूएस ओपन को 24 अगस्त से न्यूयॉर्क की जगह इंडियन वेल्स या ऑरलैंडो में कराया जा सकता है।

केन्या में ताइक्वांडो वर्ल्ड कप की तैयारी
केन्या के ताइक्वांडो चैम्पियन विन्सेंट ओचिएंग किसुमू में आमतौर पर स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल में प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन अब वे सैकड़ों खिलाड़ियों के साथ सड़क पर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं। वे अन्य खिलाड़ियों के साथ शहर के सबसे बड़े हाइवे फ्लाईओवर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

केन्या की सरकार ने देश में मार्च से खेल गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। जिम वगैरह सब बंद हैं। विन्सेंट सहित कई खिलाड़ी चीन में अक्टूबर में होने वाले ताइक्वांडो वर्ल्ड कप की तैयारी करने के लिए सड़क पर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

फुटबॉलर्स ने ट्रेनिंग शुरू की
वहीं, 11 जून को रियल बेटिस और सेविला के मैच के साथ स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा फिर से शुरू हो सकती है। 18 मई से खिलाड़ी ग्रुप ट्रेनिंग कर रहे हैं। इटली के खेल मंत्री विन्केंजों स्पैदाफोरा ने कहा है कि 13 या 20 जून से घरेलू लीग सीरी ए फिर से शुरू हो सकती है। मई की शुरूआत से खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। जापान में 19 जून से बिना फैंस के बेसबॉल लीग खेली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.