Newsportal

नरवणे ने चीन से झड़प में शामिल जवानों को कमेंडेशन कार्ड दिए, बॉर्डर के हालातों का जायजा लिया

0 114

लद्दाख. भारत-चीन के तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे दो दिन के लद्दाख दौरे पर हैं। नरवणे ने चीन के साथ झड़प में बहादुरी से लड़ने वाले जवानों को आज कमेंडेशन कार्ड (प्रशंसा पत्र) दिए और उनका हौसला बढ़ाया। आर्मी चीफ ने पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मिलकर ताजा हालात का जायजा भी लिया।

इससे पहले मंगलवार को आर्मी चीफ ने लेह में इलाज करवा रहे घायल सैनिकों का हाल जाना था। जनरल नरवणे मंगलवार शाम लेह से लद्दाख पहुंच गए थे। वहां उन्होंने चीनी सेना के साथ सोमवार को हुई कोर कमांडर स्तर की चर्चा की जानकारी ली।

गलवान में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रविवार को लद्दाख का दौरा किया था। गलवान में 15 जून को भारत-चीन के सैनिकों की झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.