Coronavirus ने इकोनॉमी को हिट किया। ऐसे में हर उद्योग इसकी चपेट में आया है। ग्लैमर से जुड़ी डिजाइनिंग इंडस्ट्री भी। ऐसे में डिजाइनर ने भी खुद को बदलते हुए लोगों के लिए मास्क डिजाइन करने शुरू किए हैं। जिसके तहत वह लोगों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड मास्क बना रहे हैं। लोगों में अब ये ट्रेंड बहुत प्रचलित हो चुका है, जहां वो अपनी पसंदीदा ड्रेस के अनुसार मास्क बना रहे हैं।
ड्रेस से ज्यादा लोग मास्क डिजाइनिंग करवा रहे
डिजाइन जैनू कंवर ने कहा कि इन दिनों ड्रेस से ज्यादा मास्क डिजाइन करने के ऑर्डर आ रहे हैं, जिसमें कई वैरिएशन हैं। हम मास्क को लोगों के लिए कंफर्टेबल डिजाइन करने की कोशिश करते हैं। मैं दो-तीन लेयर मास्क डिजाइन कर रही हूं। लोगों में एंब्रॉयडरी और प्रिंटेड मास्क का भी क्रेज है। इसके अलावा लोग अपने पूरे परिवार के लिए भी मास्क डिजाइन करवा रहे हैं। मैं परिवार के अनुसार लार्ज, स्माल और मीडियम तीनों ही साइज में मास्क डिजाइन कर रही हूं। अभी मेरे पास ज्यादातर फैमिली मास्क बनाने के ऑर्डर आ रहे हैं। भविष्य में शादियों के लिए भी दूल्हा और दुल्हन के लिए स्पेशल मास्क डिजाइन के ऑर्डर आ सकते हैं।
ड्रेस के बचे कपड़ों से फ्री में डिजाइन करती हूं मास्क
डिजाइन बास्वी भल्ला ने कहा कि इन दिनों लोगों में मास्क डिजाइन कराने का क्रेज है, क्योंकि हर कोई गंभीर मास्क नहीं पहन सकता। मसलन, शादी में कोई भी दुल्हन गंभीर मास्क पहनकर रस्में नहीं करना चाहेगी। ऐसे में लहंगे के साथ मैचिंग मास्क या उनकी ड्रेस से जुड़े मास्क को लेकर डिमांड बढ़ेगी। फिलहाल मौसम को देखते हुए, मैं कॉटन फैब्रिक में दो लेयर मास्क ही डिजाइन कर रही हूं। हालांकि अभी मैं लोगों के लिए बिना किसी चार्जेस के ही इसे डिजाइन कर रही हूं, जो लोग मुझसे ड्रेस डिजाइन करवाते हैं, उनके बचे कपड़े से ही मास्क डिजाइन करती हूं।
भविष्य में होगी मास्क की डिमांड
डिजाइनर चरणजीत कौर ने कहा कि अभी उन्होंन अपने क्लाइंट्स के लिए मास्क डिजाइन करनेे शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि फैशन की जरूरत हर समय रहती है। त्योहारों या शादी जैसे मौकों पर आप गंभीर मास्क नहीं पहनना चाहेंगे, वहां डिजाइनर मास्क की काफी जरूरत होगी। अब मास्क भी ड्रेस का हिस्सा होंगे, तो यकीनन लोग इन्हें भी ड्रेस के अनुसार डिजाइन करवाएंगे।