Newsportal

देखे विडियो-बठिंडा में एम्स मजदूरों की तरफ से पंजाब पुलिस पर हमला

0 335

ਬਠਿੰਡਾ ਚ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਹਮਲਾ AIIMS ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਹਮਲਾ

ਬਠਿੰਡਾ ਚ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਹਮਲਾAIIMS ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਹਮਲਾAIIMS ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਹਮਲਾ #Ground_Report #Labour_Hangama #AIIMS #Punjab_Police #Attack #Bhatinda #Punjab

News18 Punjab यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, १६ मे, २०२०

बठिंडा. लाकडाउन व कर्फ्यू के कारण जहां एम्स में निर्माण काम काफी समय से लटका पड़ा है वही वहां काम कर रहे हजारों मजदूर अब रोटी रोजी के साथ घरों में वापसी की मांग को लेकर सड़कों में उतरने लगे हैं। इसी आक्रोश के चलते शनिवार को मजदूरों ने एम्स की बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया। वही मजदूरों को रोकने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर भी पत्थरों से हमला कर दिया।

हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन घटना की दौरान पुलिस कर्मचारी जान बचाकर भागते नजर आए। वही भागते हुए एक पुलिस अधिकारी मजदूरों के बीच ही फंस जाता है जिसे कुछ मजदूर दूसरे मजदूरों के गुस्से से बचाकर एक तरफ ले जाते हैं व बातचीत करते हैं। इसके बाद वहां से भागे पुलिस कर्मचारी वापिस आते हैं व मजदूरों को समझाने की कोशिश करते हैं। मजदूर प्रशासन से जहां उन्हें घर वापिस भेजने की मांग कर रहे हैं वही ठेकेदार से पिछले दो महीने का वेतन व मजदूरी देने की मांग कर रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि पिछले दो माह से एम्स में काम पूरी तरह से बंद है जिसमें मजदूरों को भी मजबूरी में अंदर रखा गया है। इसमें ठेकेदार उन्हें किसी तरह की मजदूरी व खान पान जैसी सुविधा प्रदान नहीं कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.