Newsportal

टिकटॉक समेत चीन के सोशल मीडिया ऐप पर बैन लगाने का विचार कर रहा अमेरिका

अमेरिका ने भारत में 59 चाइनीज ऐप बैन करने के फैसले को भी सही बताया था। चीन के बाहर टिकटॉक का दूसरा बड़ा मार्केट अमेरिका है, वहां 4.54 करोड़ यूजर भारत ने 29 जून को चीन के 59 ऐप बैन किए, देश में टिकटॉक के 11.93 करोड़ यूजर थे,

0 159

भारत के बाद अब अमेरिका भी चाइनीज ऐप बैन हो सकते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा कि टिकटॉक समेत चीन के दूसरे सोशल मीडिया ऐप को बैन करने का विचार चल रहा है।

लद्दाख में तनाव के बीच भारत ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगा दी थी। सरकार ने कहा कि इन ऐप्स के जरिए यूजर की जानकारियां हासिल की जा रही हैं, ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस फैसले को चीन पर डिजिटल स्ट्राइक बताया था। भारत के इस फैसले को पोम्पियो ने सही बताया था।

चीन के बाहर अमेरिका टिकटॉक का दूसरा बड़ा बाजार है। वहां टिकटॉक के 4.54 करोड़ यूजर हैं। भारत में करीब 20 करोड़ यूजर थे और चीन के बाहर सबसे बड़ा मार्केट था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.