Newsportal

जालंधर में बदमाशी:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का आदमी बता बर्थडे मनाने आई फैमिली को धमकाया; बदमाश बोले- AK47 से खत्म कर देंगे, SHO को पूछो कि हम कौन हैं

मॉडल टाउन में है देसी मूड रेस्टोरेंट, वारदात के 2 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस बड़े पुलिस अफसर का रेस्टोरेंट बता बचाव न करने वाले स्टाफ को जांच में दी क्लीन चिट

0 58

जालंधर। पंजाब के सबसे सुरक्षित शहर बने जालंधर में खुलेआम अपराध का एक और बड़ा मामला उजागर हुआ है। खुद को कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नाेई के आदमी बता माडल टाउन के देसी मूड रेस्टोरेंट में बर्थडे सेलीब्रेट करने आई फैमिली को धमकाया गया। फैमिली के साथ आई लड़की के साथ छेड़खानी की गई और फिर अश्लील कमेंट भी किए गए। घर लौटते वक्त भी बाहर आरोपियों ने फैमिली को AK47 से खत्म करने की धमकी दी।

पुलिस ने अब चारों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 341, 506, 354-D,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में बड़े पुलिस अफसर का रेस्टोरेंट बता उनके स्टाफ पर भी बचाव न करने के आरोप थे लेकिन जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।

दिलबाग नगर एक्सटेंशन के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 5 मार्च को उनके पिता का बर्थडे था। इसे सेलीब्रेट करने के लिए पूरी फैमिली के साथ वो मॉडल टाउन स्थित देसी मूड रेस्टोरेंट में गए थे। रेस्टोरेंट में वाशरूम जाते वक्त कुछ युवकों ने उनकी बहन के बारे में गलत कमेंट किए। बहन के साथ छेड़खानी की गई। इसके बाद वह घर जाने लगे तो बाहर आकर भी वो यही हरकत करने लगे।

उनकी बहन को गलत बातें करने से जब उनके जीजा ने रोकना चाहा तो उन्होंने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के आदमी बताते हुए पिस्तौलनुमा चीज दिखाकर डराना शुरू कर दिया। उन्होंने रेस्टोरेंट के स्टाफ को बताया तो मदद करनी तो दूर, उन्होंने पुलिस बुलाने से भी रोक दिया। रेस्टोरेंट वालों ने कहा कि यह देसी मूड रेस्टोरेंट बड़े पुलिस अफसर का है और इसका उद्घाटन भी बड़े पुलिस अफसर ने ही किया है।

उन्होंने कहा कि आदमी मारना उनके बाएं हाथ का काम है। चाहो तो इलाके के SHO से पूछ लो कि शुभम कौन है। हम लॉरेंस विश्नोई के बंदे हैं और सारे पुलिस वालों को पता है कि हम कौन होते हैं। इसी दौरान लक्ष्य वर्मा नाम के लड़के ने उनके जीजे के गले में गुरु रविदास महाराज जी का लॉकेट देखकर भी अपशब्द कहने शुरू कर दिए।

आरोपी बोले गाड़ी की तरफ इशारा कर बोले कि यह देख AUDI गाड़ी है, जिसका नंबर HR26AV0050 है। उसमें AK47 भी पड़ी है, एक बटन दबाते ही पूरी फैमिली खत्म कर देंगे। इसके बाद वो डर कर वहां से निकल गए। AUDI के साथ उनके पास एक एसयूवी भी थी। शुभम ने यह भी कहा कि उसकी तूती बोलती है और वो बड़े सिंगरों को बाउंसर(सिक्योरिटी गार्ड) देता है। मेरा किसी ने क्या बिगाड़ लेना, सोशल मीडिया पर मेरी ID चैक कर लेना, तेरा वहम दूर हो जाएगा। जिसमें दिख जाएंगे कि हमारे पास कितने हथियार हैं।

CCTV में कैद हुए बदमाश, रेस्टोरेंट मालिकों को क्लीन चिट

युवक ने इस मामले में देसी मूड रेस्टोरेंट मालिकों व स्टाफ पर भी कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने उनकी मदद नहीं की। इसकी जांच के लिए पुलिस ने CCTV फुटेज निकलवाई तो उसमें किशनपुरा का लक्ष्य वर्मा, अंबिका कॉलोनी का रूबी, संतोखपुरा का शुभम राय व विकासपुरी का गुन्नु आते दिखाई दिए। जिनके पास एक AUDI कार व बोलेरो थी। CCTV कैमरे व स्टाफ के बयान के मुताबिक जब झगड़ा हुआ तो उन्होंने रोकने की कोशिश की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.