चीन में मारे जा रहे डेढ़ फुट के बैम्बू रेट्स, इन 5 किलो वजनी चूहों को यहां कोरोनावायरस से बचाव को ताकत बढ़ाने के लिए खाया जाता है
चीन में मान्यता- बैम्बू रेट्स में काफी पोषक तत्व होते हैं, ये शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालते हैं इन चूहों का इस्तेमाल चीनी दवाओं में होता है, एक चूहे की कीमत 10 हजार रुपए तक होती है
कोरोना के डर से पेंगोलिन और अन्य दुर्लभ जानवरों पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन में अब करीब डेढ़ फुट लंबे बैम्बू रेट्स को मारा जा रहा है। चीनी सरकार ने देश में जंगली जानवरों का व्यापार करने और इन्हें खाने पर पाबंदी लगा दी है।
डेली मेल और द ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, कोरोना का संक्रमण फैलने की कड़ी में बैम्बू रेट्स का नाम सामने आने पर देश में ये बड़ा कदम उठाया गया है। यहां के हुबेई प्रांत के एक फार्म में पहली खेप में 1.6 टन चूहों को दफनाकर खत्म किए जाने का वीडियो सामने आया है।
बैम्बू रेट्स खास तरह के मोटे चूहे होते हैं, यहां के लोग मानते हैं कि इसे खाने से ताकत बढ़ती है और इसमें काफी मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। इन चूहों का प्रयोग चीनी चिकित्सा में बड़े पैमाने पर किया जाता है।