Newsportal

चिंतित सरकार / आने वाले दिनों में कोरोना पेशेंट बढ़ने की आशंका, डॉक्टरों को सरकार देगी कोरोना टेस्टिंग की ट्रेनिंग

0 36

चंडीगढ़. पंजाब सरकार को आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का खतरा सता रहा है। इससे बचने के लिए सूबा सरकार ने अपनी तैयारी पहले से ही करनी शुरू कर दी है। सरकार चाहती है कि हर रोज होने वाले टेस्टों की संख्या में और इजाफा किया जाए। जिससे हर व्यक्ति को टेस्टिंग के दायरे में लाया जा सकें।

इसके लिए विभाग ने जहां कुछ प्राइवेट अस्पतालों को टेस्टिंग करने की छूट दी है और अपने डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे रहे हंै। वहीं, विभाग अब 1200 और डॉक्टरों को कोरोना टेस्टिंग की ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रहा है। यह स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा डॉक्टरों के अलावा है। विभाग टेस्टिंग को इसलिए भी बढ़ाना चाहता है क्योंकि कई संस्थानों द्वारा आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा होने की बात कही जा रही है। इन संस्थाओं की बातों ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से भी सूबे में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। सूबे के तीन मेडिकल काॅलेजों में टेस्टिंग क्षमता को 9 हजार प्रति दिन तक किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.