Newsportal

कोरोना राहत पर कांग्रेस / राहुल गांधी ने कहा- सरकार अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही, यह डीमोनेटाइजेशन 2.0 है

राहुल पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों और एमएसएमई को नकद सहायता देने की मांग कर रहे हैं राहुल ने केंद्र से कमजोर तबके के लोगों को 6 महीनों तक 7500 रु देने की मांग की है

0 83

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यस्था को सुधारने के लिए सही कदम नहीं उठाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सरकार लोगों और एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग) को पैसे देने से इनकार कर देश की अर्थव्यवस्था तबाह कर रही है। यह डीमोनेटाइजेशन 2.0 है।’’

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक लेख भी साझा किया है, जिसमें लॉकडाउन से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को बताया गया है। वे पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों और एमएसएमई को नकद सहायता देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र से देश के कमजोर तबके के लोगों को अगले छह मीहने तक हर महीने 7500 रुपए देने की मांग की है।

‘लोगों की मदद न करना सरकार का अपराध’
राहुल ने इससे पहले कहा था कि संकट के इस दौर से गुजर रहे लोगों और उद्योगों को पैसा न देना सरकार की ओर से किया जा रहा अपराध है। उन्होंने यह भी कहा था कि लॉकडाउन पूरी तरह विफल रहा है। यह अपने मकसद को साबित नहीं कर पाया। उन्होंने शुक्रवार शाम ट्विटर पर एक ग्राफिक्स शेयर कर यह बताने की कोशिश की थी। इसमें दुनिया के 4 सबसे प्रभावित देशों से भारत में संक्रमण के बढ़ते मामलों की तुलना की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.