Newsportal

कोरोना पर कांग्रेस / प्रवासियों को मदद की मांग के लिए कांग्रेस आज कैंपेन करेगी, सोशल मीडिया के जरिए 3 घंटे तक लोगों से बात की जाएगी

कांग्रेस का दावा- पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ता और समर्थक कैंपेन से जुड़ेंगे कांग्रेस की मांग है कि प्रवासियों और छोटे उद्योगों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए

0 169

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच प्रवासियों और गरीबों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस आज स्पीक अप इंडिया कैंपेन शुरू कर रही है। तीन घंटे की ये कैंपेन 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। कांग्रेस का कहना है कि इस ऑनलाइन कैंपेन में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म के जरिए जनता से बात की जाएगी। इसमें पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे।

  • पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल लाइव होकर जनता व वर्करों से बात कर मुहिम के प्रति जागरुक करते

Manpreet Badal यांनी वर पोस्ट केले गुरुवार, २८ मे, २०२०

‘आपदा में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित’
कांग्रेस का कहना है कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन से प्रवासी, छोटे उद्योग और खुदरा व्यापारी परेशान हैं। काम-धंधे ठप होने से बहुत से लोगों के बेरोजगार होने का रिस्क बढ़ गया है। किसी भी आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब लोग होते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही स्पीक अप इंडिया कैंपेन चलाया जाएगा।

‘गरीब परिवारों को 10 हजार रुपए की मदद तुरंत मिले’
कांग्रेस की मांग है कि प्रवासियों से किराया लिए बिना सरकार उन्हें सम्मान के साथ घर पहुंचाए। हर गरीब परिवार को 6 महीने तक 7 हजार 500 रुपए दिए जाएं, लेकिन उन्हें 10 हजार की मदद तुरंत मिलनी चाहिए। छोटे उद्योगों को भी जल्द से जल्द मदद की जरूरत है। मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी बढ़ाकर 200 दिन करनी चाहिए।

Raj Garg Nambardar यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, २७ मे, २०२०

Leave A Reply

Your email address will not be published.