कोरोना देश में LIVE / 1 लाख 31 हजार 977 केस: इस हफ्ते 40 हजार 773 मरीज बढ़े, 20 हजार 128 ठीक हुए और 995 की मौत हुई
- कल रिकॉर्ड 6663 संक्रमित बढ़े; महाराष्ट्र में 2608, तमिलनाडु में 759 और दिल्ली में 591 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं
- जालंधर में कुछ प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन के इंतजार में 5 दिन से फ्लाईओवर के नीचे बैठे
- कर्नाटक के कलबुर्गी में आज टोटल लॉकडाउन, मेडिकल छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार 977 हो गई है। पिछले रविवार, यानी 16 मई को संक्रमितों की संख्या 90 हजार 649 थी। इस दिन तक 34 हजार 257 मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि 2872 की मौत हुई थी। आज सुबह तक देश में 1 लाख 31 हजार 422 संक्रमित थे। 54 हजार 385 मरीज ठीक हो चुके थे और 3867 की मौत हो चुकी थी। यानी बीते 7 दिन में 40 हजार 773 मरीज बढ़े, 20 हजार 128 ठीक हुए और 995 मरीजों की मौत हुई।