Newsportal

कैरेबियन विंसी टी-10 प्रीमियर लीग आज से; दर्शकों से भरे मैदान में हर रोज 3 मैच, 6 टीमें 10 दिन में 28 मुकाबले खेलेंगी

0 223

कोरोनावायरस के बीच आज से पूर्वी कैरेबियन देश सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस में विंसी प्रीमियर टी-10 लीग (वीपीएल) शुरू हो रही है। यह 31 मई तक खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में दर्शक भी मैच देखने के लिए आ सकते हैं।

टूर्नामेंट में सभी 6 टीमें 10 दिन में 28 मुकाबले खेलेंगी। हर रोज 3 मैच खेले जाएंगे। मैच का सीधा प्रसारण फैनकोड एप (Fancode app) पर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से रात 10.30 तक होगा।

टी-10 लीग में 6 टीमें खेलेंगी

इस लीग की 6 टीमों में कुल 72 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को 11 मई को ही नीलामी प्रक्रिया में खरीद लिया था। लीग में वेस्टइंडीज के सुनील अंबरीस, केसरिक विलियम्स और ओबेड मैकॉय समेत 6 इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलेंगे।

गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हाल ही में इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट में लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सिफारिश की है, जबकि पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

सभी टीमों के लिए अलग-अलग ड्रेसिंग रूम
यह लीग सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) द्वारा कराई जा रही है। एसवीजीए के अध्यक्ष किशोर शालो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमों के लिए बड़े और अलग-अलग ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं, ताकि सभी खिलाड़ी भीड़ से बच सकें। सभी प्लेयर्स को प्रैक्टिस के लिए भी अलग-अलग जगह उपलब्ध कराई गई है।’’

हाथ सैनिटाइज करने के लिए मिलेगा शॉर्ट ब्रेक
शालो ने कहा कि खिलाड़ी मैच के दौरान फैंस से नहीं मिल सकेंगे। सरकार की सलाह के अनुसार काम किया जाएगा। मैच के दौरान शॉर्ट ब्रेक भी होगा ताकि खिलाड़ी हाथ को सैनिटाइज कर सकें। साथ ही एंटी करप्शन नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

दर्शकों के दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की गई
शालो ने कहा, ‘‘सरकार ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाए हैं, इसलिए यह मैच बंद स्टेडियम में नहीं हो रहे। कोरोनावायरस के बीच यह मैच हो रहे हैं, ऐसे में ज्यादा दर्शक आने की उम्मीद बेहद कम है। फिर भी हमने स्टेडियम में दर्शकों को दूर-दूर बैठने की व्यवस्था की है।’’

यह सभी मैच सेंट विंसेट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में होंगे। मुकाबले के दौरान मेडिकल टीम समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

टूर्नामेंट शेड्यूल

तारीख मैच समय (भारतीय समयानुसार)
22 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स शाम 6 बजे
ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 10 बजे
23 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स शाम 6 बजे
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 10 बजे
24 मई बॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स शाम 6 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 8 बजे
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स रात 10 बजे
25 मई सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स शाम 6 बजे
ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 8 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स रात 10 बजे
26 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स शाम 6 बजे
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स रात 10 बजे
27 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर बनाम ग्रेनेडाइंस डाइवर्स शाम 6 बजे
डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स रात 10 बजे
28 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स शाम 6 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स रात 8 बजे
ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 10 बजे
29 मई ला सोरिएरे हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स शाम 6 बजे
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स रात 8 बजे
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स रात 10 बजे
30 मई पहला सेमीफाइनल शाम 6 बजे
दूसरा सेमीफाइनल रात 8:30 बजे
31 मई तीसरे स्थान के लिए मैच शाम 6 बजे
फाइनल रात 8:30 बजे

Leave A Reply

Your email address will not be published.