कांग्रेस नेता ने कहा- कोरोनावायरस नए इलाकों में तेजी से फैल रहा; प्रधानमंत्री सरेंडर कर चुके, महामारी से लड़ना ही नहीं चाहते
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘देश में नए इलाकों में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है, लेकिन सरकार के पास इसे हराने का कोई प्लान नहीं हैं। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने सरेंडर कर दिया है और बीमारी से लड़ने से इनकार कर दिया है।’’
राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि कोरोना को लेकर कई दिनों से आईसीएमआर पैनल और ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की कोई मीटिंग नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय भी महामारी को लेकर कोई ब्रीफिंग नहीं कर रहा।
इत्तेफाक या असर?
राहुल के ट्वीट के 3 घंटे बाद ही जीओएम की मीटिंग शुरू हो गई
राहुल ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसमें कहा गया है कि कोरोना पर 9 जून के बाद जीओएम की कोई मीटिंग नहीं हुई। लेकिन, इसे इत्तेफाक कहें या राहुल की बात का असर कि उनके ट्वीट करने के 3 घंटे बाद ही यह खबर आ गई कि दिल्ली में जीओएम की बैठक चल रही है।
6 दिन में कोरोना के एक लाख मरीज बढ़े
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या शुक्रवार को 5 लाख के पार पहुंच गई। सिर्फ 6 दिन में ही कोरोना मरीज 4 लाख से बढ़कर 5 लाख हो गए। 20 जून को संक्रमितों की संख्या 4 लाख के ऊपर पहुंची थी। देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके 110 दिन बाद यानी 10 मई को यह संख्या बढ़कर एक लाख हुई।