Newsportal

कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम की तस्वीरें / कार में जब विस्फोट किया तो मलबा उड़कर 50 मीटर ऊपर तक गया, मकानों की खिड़कियां टूट गईं

जांच के मुताबिक नाईट्रिक सॉल्ट, अमोनियम नाइट्रैट और नाइट्रो ग्लीसरीन का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने के लिए किया गया था। पहले अनुमान लगाया गया था कि कार में 20 से 25 किलो विस्फोटक था, लेकिन जब कार में विस्फोट हुआ तो उसका मलबा उड़कर 50 मीटर ऊपर तक गया।

0 1,082

श्रीनगर. सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर पुलवामा जैसे एक हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। यहां के राजपुरा रोड पर शादीपुरा के पास एक सफेद रंग की सेंट्रो कार मिली, जिसमें आईईडी बरामद किया। कार के अंदर ड्रम में एक्सप्लोसिव रखा था। कार का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास का इलाका खाली करा लिया। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने कार को उड़ा दिया।

जांच के मुताबिक नाईट्रिक सॉल्ट, अमोनियम नाइट्रैट और नाइट्रो ग्लीसरीन का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने के लिए किया गया था। पहले अनुमान लगाया गया था कि कार में 20 से 25 किलो विस्फोटक था, लेकिन जब कार में विस्फोट हुआ तो उसका मलबा उड़कर 50 मीटर ऊपर तक गया। बम डिफ्यूज करने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक कार में कम से कम 40 से 50 किलो विस्फोटक रखा था।

सफेद रंग की सेंट्रो कार में एक्सप्लोसिव था। इसकी नंबर प्लेट पर स्कूटर का नंबर लिखा था, जो कठुआ जिले में रजिस्टर्ड है।
सेंट्रो कार की पीछे की सीट वाली जगह पर नीले रंग के ड्रम रखे थे, जिसमें विस्फोटक था।
सुरक्षाबलों ने कार में विस्फोट किया तो मकानों की खिड़कियां टूट गईं। 
यह वही कार है, जिसे सुरक्षाबलों ने विस्फोट कर उड़ा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.