Newsportal

ओटीटी रिलीज चार्ट:आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ से लेकर बॉबी देओल की ‘आश्रम’ तक, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 4 सीरीज और फिल्में

0 258

लॉकडाउन और महामारी के चलते देशभर के सिनेमाघरों में ताले लगे हुए हैं जिससे कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजिटली रिलीज किया जा रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में 7 बड़ी फिल्मों की अनाउंसमेंट की है जिसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 भी शामिल है। इस फिल्म को जल्द ही डिजिटली रिलीज किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस हफ्ते इसके अलावा कौन सी फिल्में डिजिटली रिलीज होने को तैयार हैं।

S.NO फिल्म या सीरीज प्लेटफॉर्म रिलीज डेट
1 सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार 28 अगस्त
2 आश्रम एम एक्स प्लेयर 28 अगस्त
3 मसाबा-मसाबा नेटफ्लिक्स 28 अगस्त
4 वर्जिन भास्कर जी 5 29 अगस्त

सड़क 2

रिलीज डेट- 28 अगस्त

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कास्ट-आलिया भट्ट (अराया), आदित्य रॉय कपूर (विशाल), संजय दत्त (रवि वर्मा), पूजा भट्ट (पूजा वर्मा), जीशुसेनगुप्ता (अराया के पिता) और गुलशन ग्रोवर।

डायरेक्टर- महेश भट्ट

कहानी- फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित होने वाली है जो अंधविश्वास के चलते अपने करीबियों को खो चुकी है। अराया कई पॉवरफुल लोगों के खिलाफ सफर पर निकल पड़ती हैं जहां उन्हें टैक्सी सर्विस के मालिक रवि वर्मा मिलते हैं। अराया के साथ सफर में उनके प्रेमी विशाल भी हैं जिसके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने मिलने वाली है। तीनों सफर कैसे तय करके इस जंग को जीतेंगे कहानी इसपर आधारित है।

मसाबा- मसाबा- सीरीज

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

कास्ट- मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा।

डायरेक्टर- सोनम नायर

कहानी- मसाबा मसाबा वेब सीरीज पॉपुलर डिजाइनर मसाबा गुप्ता की असल कहानी होगी। मसाबा एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। फिल्म में मसाबा की लव लाइफ, फैशन डिजाइनिंग के करियर और पर्सनल लाइफ की कहानी दिखाई जाएगी।

आश्रम- वेब सीरीज

प्लेटफॉर्म- एम एक्स प्लेयर

डायरेक्टर- प्रकाश झा

कास्ट- बॉबी देओल (काशीपुर वाले बाबा निराला), चंदन रॉय सनयाल (भोपा), अदिती सुधीर पोंकर (पम्मी), अध्ययन सुमन (टिंका सिंह)

कहानी- प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम का हर किसी को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म को ढोंगी बाबाओं की असल कहानी पर आधारित है जिसमें बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि इस सीरीज को हरियाणा के बालात्कारी बाबा राम रहीम की असल कहानी पर बनाया गया है।

वर्जिन भास्कर 2

रिलीज डेट- 28 अगस्त

प्लेटफॉर्म- जी 5

कास्ट- अनंत जोशी, जिया शंकर और रुतपन्ना ऐश्वर्या।

कहानी- ये सीरीज एक एडल्ट कॉमेडी होने वाली है जिसे बनारस के एक काल्पनिक किरदार भास्कर पर बनाया गया है। भास्कर खुद तो वर्जिन हैं लेकिन उनकी लिखी गई एडल्ट कहानियां लोगों को काफी आकर्षित करती हैं। फिल्म में कहानी लिखने के साथ भास्कर की पर्सनल लाइफ की कहानी दिखाई जाने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.