Newsportal

एयर स्पेस बनेगा अभेद:अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में तैयार हो सकता है नया एयर डिफेंस कमांड, इसमें तीनों सेनाओं की सहभागिता रहेगी

नया एयर डिफेंस कमांड आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के एयर डिफेंस सेट-अप का कॉम्बिनेशन होगा। 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे के आसपास हो सकती है घोषणा सीडीएस एक समुद्री डिफेंस कमांड बनाने पर भी काम कर रहे

0 227

चीन के साथ चल रहे संघर्ष के बीच भारत ने अपनी सेनाओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय अब एक नया एयर डिफेंस कमांड बनाने जा रहा है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में इसकी स्थापना हो सकती है। इस कमांड में तीनों सेनाओं की खूबियां शामिल होंगी। यह देश के एयर स्पेस की सुरक्षा करेगा।

एयरफोर्स डे के आसपास हो सकती है स्थापना
सरकार से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एयर फोर्स के एक अधिकारी के अंडर में नई कमांड के स्ट्रक्चर पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के आसपास प्रयागराज में नए एयर डिफेंस कमांड की स्थापना हो सकती है। इस कमांड को एयर फोर्स के अंडर ही रखा जाएगा।

हर सेना का है एयर डिफेंस सेट-अप
हर सेना का खुद का अपना एयर डिफेंस सेट-अप होता है। नया एयर डिफेंस कमांड आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के एयर डिफेंस सेट-अप का कॉम्बिनेशन होगा। इसमें इन तीनों सेनाओं की खूबियां शामिल होंगी। इससे पूरे देश के एयर स्पेस को और मजबूत सुरक्षा दी जाएगी।

समुद्री कमांड बनाने पर भी काम चल रहा
नए एयर डिफेंस कमांड के संबंध में एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा ने एक स्टडी की थी। उन्होंने ही तीनों सेनाओं की खूबियों को मिलाकर नया डिफेंस कमांड बनाने का सुझाव दिया था। इसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तहत मिलिट्री अफेयर्स के डिपार्टमेंट ने इसे बनाने का आदेश दिया। इसके साथ ही सीडीएस एक कम्बाइंड समुद्री कमांड बनाने पर भी काम कर रहे हैं। इसे या तो केरल के कोच्चि या फिर कर्नाटक के करवार में बनाया जाएगा।

कोई नया पद नहीं बनेगा
सीडीएस ने यह भी साफ किया है कि किसी भी नए कमांड को संचालित करने के लिए थ्री स्टार लेवल का कोई नया पद नहीं बनाया जाएगा। इस बीच देश के एयर स्पेस की सुरक्षा के लिए इजराइल और रूस से दो नए फाल्कन एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम को खरीदने के लिए एक प्रस्ताव सिक्युरिटी से जुड़ी कैबिनेट कमेटी के पास भेजा गया है। इसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।

देश

Leave A Reply

Your email address will not be published.