इंडिगो डाॅक्टर्स और नर्सों को हवाई किराए में देगी 25 प्रतिशत की छूट, एक जुलाई से 31 दिसंबर 2020 तक मिलेगी यह सुविधा
नई दिल्ली. एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने गुरुवार को डॉक्टर्स और नर्सों को इस साल के अंत तक हवाई किराया में 25 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। एयरलाइंस का यह फैसला कोरोनावायरस के खिलाफ दिन-रात जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और नर्स के सम्मान में लिया गया है। बता दें कि 1 जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ के उपलक्ष्य में कंपनी ने यह छूट देने की घोषणा की है।
31 दिसंबर 2020 तक मिलेगी छूट
एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए उसने ‘टफ कुकी’ नाम से अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 31 दिसंबर 2020 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले डॉक्टर और नर्स किराया में 25 फीसदी तक की छूट पा सकेंगे। एयरलाइन की रिलीज के मुताबिक, डॉक्टर और नर्स इंडिगो की वेबसाइट से बुकिंग के दौरान छूट का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, नर्स और डॉक्टर्स को चेक-इन के समय मान्य अस्पताल का आईडी चेक कराना आवश्यक होगा।
25 मई से चलाई जा रही है घरेलू फ्लाइट्स
बता दें कि 25 मार्च से लॉकडाउन के चलते सरकार ने दो माह बाद यानी 25 मई से घरेलू उड़ानों को दोबारा संचालन करने की परमीशन दी थी। हालांकि, इस समय पैसेंजर लोड काफी कम है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि 1 जुलाई को 785 फ्लाइट्स में करीब 71,471 यात्रियों ने यात्रा की। इसका मतलब है कि बुधवार को एक विमान में औसतन 91 यात्री थे।
चूंकि आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले A320 विमानों में लगभग 180 सीटें होती हैं। इसका मतलब यह है कि 1 जुलाई को यात्री लोड लगभग 50 प्रतिशत था।