अब आपके घर से लगेज कलेक्ट कर डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगी एयरलाइन, एयर एशिया ने शुरू की डोर-टू-डोर बैगेज सर्विस
नई दिल्ली. एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए नई सर्विस ‘एयर एशिया प्लाई पोर्टर’ को लॉन्च किया है। इस सर्विस के तहत कंपनी यात्री के घर से लगेज कलेक्ट करेगी और उसे डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगी। यानी की इस सर्विस के जरिए यात्रियों को लगेज का झंझट नहीं रहेगा और उनकी यात्रा आरामदायक होगी।
सेवा के लिए 500 रुपए खर्च करना पड़ेगा
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआत में एयरपोर्ट से डेस्टिनेशन प्लेस तक एक तरफ की डिलीवरी के लिए इस सेवा के तहत 500 रुपए चार्ज किए जाएंगे। एंड-टू-एंड सर्विस को चुनने वाले यात्री को दोनों तरफ से कुल मिलाकर 1,000 रुपए खर्च करने होंगे। पहले चरण में बेंगलुरु, नई दिल्ली और हैदराबाद में यह सुविधा शुरू की गई है। जल्द ही इसे मुंबई में शुरू किया जाएगा।
चेक-इन और बोर्डिंग पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस
एयरलाइन ने कहा कि हवाई सफर को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है। इसके लिए चेक-इन और बोर्डिंग को कॉन्टैक्टलेस बनाया गया है। एयरलाइन ने कहा कि यह इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पेशकश है। इस डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस से यात्रियों का सफर सुगम होगा। गेस्ट के घर से उनके डेस्टिनेशन स्थान तक लगेज को सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा।