Newsportal

अनोखी प्रेम कहानी / फेसबुक फ्रेंड लाहौर की लड़की के प्यार में बांग्लादेश का युवक 2000 किमी दूर पैदल पंजाब आ पहुंचा, बॉर्डर पर पकड़ा गया

कोरोनाकाल में फेसबुक पर हुई दोस्ती, निकाह करने बुलाया था रूबीना ने लाहौर कहा- यहां आकर उम्मीद थी कि अब रूबीना के पास पहुंचा जाऊंगा

0 9,929

अमृतसर. कोरोनाकाल में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का एक लड़का अपने प्यार के लिए करीब 2000 किलोमीटर दूर अमृतसर आ पहुंचा। उसे यहां से करीब 27 किलाेमीटर दूर लाहौर जाना था। इश्क में पागल लड़का  काेलकाता से भारतीय सीमा ताे लांघ अाया लेकिन अटारी बॉर्डर पर फंस गया। यहां पाकिस्तान जाने की कोशिश करते समय बीएसएफ ने उसे घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान नयन मियां उर्फ अब्दुल्लाह निवासी शरीयतपुर बांग्लादेश के रूप में हुई है। जब पूछताछ हुई तो मियां ने सच्चाई बताई।

उम्मीद थी कि अब रूबीना के पास पहुंच जाऊंगा
मियां ने पुलिस को बताया कि, ‘लाहौर की रूबीना से दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। दोनों रात-भर बातें करते थे। फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे बात निकाह तक पहंुच गई तो रूबीना  ने पाकिस्तान बुला लिया। घर से पाकिस्तान की दूरी बहुत ज्यादा है। इस कारण मिलना कठिन हो गया। कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लगा तो हर तरफ से रास्ते बंद हो गए। रूबीना ने वादा किया था हमारे मुल्क में आ जाए तो निकाह कर लेंगे।’

सीमा लांघकर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ

मियां ने कहा, ‘समझ नहीं आ रहा था कैसे जाऊं। फिर किसी तरह अपने मुल्क की सीमा लांघकर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। यहां से कोलकाता आया। फिर पैदल ही दिल्ली पहुंचा। यहां से फिर पैदल अमृतसर आ गया। रूबीना से मिलने की आश में रात-दिन भूखा-प्यासा पैदल सफर करता रहा। कहीं कुछ मिलता तो खा लेता। लोगों ने भी बीच रास्ते में मदद की और खाने का सामान उपलब्ध कराया। अमृतसर पहंुचा तो उम्मीद जगी कि अब लाहौर जाकर अपनी रूबीना से मिल लूंगा। लेकिन यहां चारों तरफ जवान थे। फेंसिंग के चलते रास्ता नहीं मिल पा रहा था और पकड़ा गया।’

काहन गढ़ की पुलिस के हवाले किया युवक
पुलिस ने बताया कि युवक सोमवार दोपहर को काहन गढ़ पुलिस चौकी के अधीन आते भारत-पाकिस्तान बाॅर्डर पर घूम रहा था। वह सरहद पार जाने की फिराक में था लेकिन फेंसिंग के चलते उसका दाव नहीं लग रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे देख लिया और काबू कर लिया। इसके बाद उसे काहन गढ़ की पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.